असमान चिन्ह वाले पूर्णांकों का योग: प्रश्नावली 2
7-mathhindi-home ❮ Previous असमान चिन्ह वाले पूर्णांकों का योग: प्रश्नावली 2 असमान चिन्ह वाले दो पूर्णांकों को जोड़ने का नियम चरण: (1) दिये गये असमान चिन्ह वाले दो पूर्णांकों को बिना उनके चिन्हों को ध्यान में लाये उनका अंतर निकालें। अंतर निकालाने का अर्थ है बड़े पूर्णांक में से छोटे पूर्णांक को घटायें। चरण: (2) फिर प्राप्त फल (रिजल्ट) में बड़े वाले पूर्णांक का चिन्ह लगायें। अर्थात दिये गये दोनों पूर्णांकों में बड़ा पूर्णांक यदि धनात्मक है तो प्राप्त फल (रिजल्ट) धनात्मक (+) तथा यदि बड़ा पूर्णांक ऋणात्मक है तो प्राप्त फल ऋणात्मक (–) होगा। उदाहरण: (1) 5 तथा –3 को जोड़ें। हल : दिया गया है, 5 तथा –3 को जोड़ें चरण (1) दिये गये पूर्णांको चिन्ह हटा दें = 5 , 3 चरण (2) दिये गये पूर्णांकों का चिन्ह हटाकर दोनों के बीच का अंतर निकालें (जब दोनों पूर्णांकों के चिन्ह असमान हैं।) अर्थात बड़े वाले पूर्णांक में से छोटे वाले पूर्णांक को घटाएँ = 5 – 3 = 2 चरण (3) अब प्राप्त फल में बड़े वाले पूर्णांक का चिन्ह लगायें। यहाँ चूँकि बड़ा पूर्णांक जो कि 5 है का चिन्ह चूँकि धनात्मक है, अत: प्राप्त योगफल धनात्मक...